मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में एक बार फिर से बैंक लूट की वारदातको अंजाम दिया गया है. पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना क्षेत्र में हथियारबंद अपराधियों ने बंधन बैंक में लूटपाट मचाई है. अपराधियों ने बैंक के सभी कर्मचारियों को पहले गन प्वाइंट पर ले लिया और फिर रुपया लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें - Motihari Bank Robbery : मोतिहारी में बैंक लूट की बड़ी घटना, 28 लाख रुपया लेकर गए अपराधी
मोतिहारी में बैंक लूट की वारदात : जानकारी के अनुसार, बाइक से आए लगभग आधा दर्जन अपराधियों ने बैंक से लगभग 3 लाख 15 हजार रुपये की लूट की. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है. पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. घटना सुगौली के विशुनपुरवा रोड स्थित बंधन बैंक की है.
सीसीटीवी को खंगालती पुलिस अकाउंट खुलवाने के नाम पर लूट लिया बैंक : बंधन बैंक के ब्रांच मैनेजर राजेश कुमार ने बताया कि ''अकाउंट खोलने के बहाने लगभग सात से आठ की संख्या में अपराधी बैंक में आए. सभी अपराधी बात करते-करते कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर एक लाइन में खड़ा कर दिया. फिर कई काउंटर से लगभग तीन से चार लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. हालांकि,कितने रुपये की लूट हुई है. उसका मिलान किया जा रहा है. सभी अपराधी मास्क पहने हुए थे.''
''सुगौली में बंधन बैंक से तीन लाख पंद्रह लाख की लूट हुई है. सभी अपराधी बेतिया के मझौलिया की ओर भागे हैं. अपराधियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.'' - राज, सदर डीएसपी