मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण के रक्सौल अनुमंडल क्षेत्र से 22 अक्टूबर कोलॉरेंस बिश्नोईऔर बिक्रम बराड़ गैंग के अपराधी शशांक पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए उसे 24 घंटे के रिमांड पर लिया था. पूछताछ में शशांक ने कई अहम खुलासे किए हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसको फिर से जेल भेज दिया है. गिरफ्तार शशांक से पूछताछ के लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस भी मोतिहारी आयेगी और उसे रिमांड पर लेगी.
राजस्थान और हरियाणा पुलिस भी संपर्क में : गिरफ्तार शशांक पाण्डेय पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटांड़ का रहने वाला है. शशांक के साथ एक अन्य अपराधी की भी गिरफ्तारी हुई थी, जो पूर्वी चंपारण जिला के हरपुर का रहने वाला त्रिभुवन साह है. शशांक भारत नेपाल के सीमाई क्षेत्रों में अपनी आपराधिक जमीन की तलाश में रक्सौल आया था. उसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर उसकी गिरफ्तारी हुई थी. एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि रक्सौल से गिरफ्तार शशांक पाण्डेय को रिमांड पर लिया गया था.
"पूछताछ में अहम जानकारियां मिली है. जिसपर काम किया जा रहा है. जिला पुलिस, हरियाणा और राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों की टीम के संपर्क में है. उन राज्यों की टीम शीघ्र आएगी और अपने केस में रिमांड पर लेगी. इसके एक दो अन्य साथी इस क्षेत्र में सक्रिय हैं. जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी. वह मूल रूप से बेतिया का रहने वाला है और वह गोरखपुर में रह रहा था."-कांतेश कुमार मिश्रा, एसपी, मोतिहारी
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था शशांक : एसपी ने बताया कि उत्तर भारत में उसका नेटवर्क ध्वस्त हो चुका था, तो वह सोच रहा था कि इस क्षेत्र में अपना गैंग ऑपरेट कर सकता है. वह इस क्षेत्र को ग्रीन फिल्ड की तरह देख रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बतादें कि जिला पुलिस ने विगत 22 अक्टूबर को गुप्त सूचना के आधार पर कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिक्रम बराड़ गैंग से जुड़े अपराधी शशांक पाण्डेय को उसके एक साथी के साथ रक्सौल से गिरफ्तार किया था.
अंबाला और जयपुर में में दर्ज शशांक के खिलाफ मामला : शशांक के पास से पुलिस ने नाइन एमएम का पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, इक्कीस सौ नेपाली और बारह सौ भारतीय करेंसी के अलावा एक बाइक बरामद की थी. दोनों अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए भारत-नेपाल के सीमाई शहर रक्सौल आए थे. शशांक पांडेय अंबाला थाना और राजस्थान के चोमू जयपुर थाना में दर्ज मामले में वांछित है.
अंबाला में आप नेता से मांगी थी रंगदारी : शशांक पाण्डेय अंबाला सेक्टर 9 थाना क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के नेता एवं जिला परिषद् सदस्य मक्खन सिंह लवाना से 50 लाख की रंगदारी और घर पर फायरिंग के अलावा जयपुर के एक ज्वेलरी दुकान में एक करोड़ की लूट मामले में वारंटी है. जिस समय शशांक ने आप नेता मक्खन सिंह से रंगदारी मांगी थी. उस समय वह दुबई में था. इसके अलावा शाहाबाद कुरुक्षेत्र थाना में पांच पिस्तौल बरामदगी और अम्बाला पड़ाव थाना में डकैती का मामला दर्ज है. वहीं गिरफ्तार त्रिभुवन साह पर जिला के हरपुर थाना में दो मामले दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :Motihari News: साथी के साथ मिलकर चुराई थी भगवान की प्रतिमा, पुलिस ने किया गिरफ्तार, अब जेल में कटेगी जिंदगी