बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime: हॉस्टल में नाबालिग छात्रा से संचालक करता था छेड़खानी, मां की शिकायत पर गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

मोतिहारी में हॉस्टल में रह रही नाबालिग छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. थाना में दिए आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर...

नाबालिग छात्रा से छेड़खानी
नाबालिग छात्रा से छेड़खानी

By

Published : Jul 6, 2023, 11:01 PM IST

मोतिहारी:बिहार के पूर्वी चंपारणसे बड़ी खबर आ रही है. जहां रघुनाथपुर ओपी क्षेत्र स्थित हॉस्टल में नाबालिग से छेड़खानी का मामला सामने आया है. नाबालिग छात्रा हॉस्टल में पढ़ाई कर थी. हॉस्टल का का संचालक करीब छह माह से उससे छेड़खानी कर रहा था. पीड़ित नाबालिग छात्रा की मां ने थाना में आवेदन दिया. आवेदन पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हॉस्टल संचालक को पहाड़पुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें: मोतिहारी : छात्रा के साथ छेड़खानी और शोषण करने वाले आरोपी के घर पर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार

हॉस्टल संचालक कर रहा था छेड़खानी: मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग छात्रा संग्रामपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. वह रघुनाथपुर में संचालित एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी. हॉस्टल संचालक पिछले छह माह से उसके के साथ छेड़खानी करता था. वह गलत नीयत से उसके शरीर को छुआ करता था. हॉस्टल संचालक के हरकतों से तंग होकर छात्रा ने सारी बातों की जानकारी अपनी मां को दी.

बेटी की पीड़ा देखकर थाने में शिकायत:बेटी ने जब घटना की जानकारी अपनी मां से बताई तो अवाक रह गई. हॉस्टल का संचालक उसे छह महीने से परेशान कर रहा था. नाबालिग छात्रा किसी को अपनी पीड़ा बता नहीं पा रही थी. तभी छात्रा हिम्मत जुटा कर अपनी मां को बताई. फिर छात्रा की मां ने रघुनाथपुर ओपी में हॉस्टल संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी.

"एक महिला के लिखित शिकायत पर हॉस्टल संचालक को गिरफ्तार किया गया है. महिला ने हॉस्टल संचालक पर उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी का आरोप लगाया है. घटना की जांच की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है."- संदीप कुमार, रघुनाथपुर ओपी प्रभारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details