मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के राजेपुर थाना क्षेत्र में केला के बागन से एक विवाहिता का शव बरामद हुआ है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मायके वालों ने महिला के ससुरालवालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना था कि लड़की गर्भवती थी. अल्ट्रासाउंड में गर्भ में बच्ची होने का पता चला. उसके बाद से ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः Motihari Crime : रक्षाबंधन को लेकर मायके आई विवाहिता का अपहरण, बंदूक की नोक पर वारदात को दिया गया अंजाम
"मृतका की मां ने घटना की जानकारी दी है. उसके बाद केला के बागान से शव बरामद किया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका की मां के आवदेन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है."- संदीप कुमार, राजेपुर थानाध्यक्ष
केला के बागान से मिला शव: मृतका की मां ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार गुरुवार की शाम उनकी बेटी की ससुराल से एक व्यक्ति ने फोन किया. फोन करने वाले ने बताया की उसकी बेटी की हत्या कर दी गई है. जिसके बाद वे लोग बेटी की ससुराल पहुंची. वे लोग जब तक पहुंचे तबतक ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हो गये थे. उसके बाद राजेपुर थाना गई. थानाध्यक्ष को पूरी बात बतायी. उसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. घर से कुछ दूरी पर केले के बागान में पत्ता के नीचे छुपा कर रखा शव बरामद हुआ.
चार वर्ष पहले हुई थी शादीः मृतका की मामी ने बताया कि चार वर्ष पहले शादी हुई थी. लड़के वालों की मांग के अनुसार शादी में दान दहेज दिया गया था. इसके बाद भी वे लोग पैसे की डिमांड कर रहे थे. इसको लेकर लगातार मारपीट की जाती थी. इस बीच लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया. वह फिर से गर्भवती हुई तो ससुराल वालों ने अल्ट्रासाउंड कराया. जिससे गर्भ में लड़की होने का पता चला. जिसके बाद उनकी लड़की की हत्या कर दी गयी.