मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में कलेक्शन एजेंट की हत्या हुई है. पूर्वी चंपारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र में बाइक सावर अपराधियों ने लूट के दौरान एक कलेक्शन एजेंट को गोली मार दी. जख्मी कलेक्शन एजेंट को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान तरनिया गांव के रहने वाले निलेश पाण्डेय के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें - Motihari Crime News: युवक की गोली मारकर हत्या, नेपाल के वीरगंज में करता था फल का व्यवसाय
इमादपट्टी गांव के सामने वारदात को दिया अंजाम :कलेक्शन एजेंट को गोली मारने के बाद अपराधी उसका बैग लेकर भागने लगे. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के शोर मचाने के बाद अपराधी बैग छोड़कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना चकिया थाना क्षेत्र में इमादपट्टी गांव के सामने एनएच 28 की है.
पीछा करते हुए वारदात को दिया अंजाम : मिली जानकारी के अनुसार, तरनिया गांव का रहने वाला सीएमएस संचालक नीलेश पांडेय बाइक से मेहसी से चकिया की ओर आ रहा था. उसी दौरान चकिया थाना क्षेत्र के ईमादपट्टी गांव के सामने एनएच 28 पर निलेश का पीछा करते आ रहे एक बाइक पर सावर दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी. गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
रोते बिलखते निलेश पाण्डेय के परिजन. बैग छोड़कर भागे अपराधी :बताया जा रहा है कि मृतक निलेश पांडेय रिलायंस पम्प से राशि लेकर बैंक में जमा कराने के लिए अपने बाइक से चकिया जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने निलेश को गोली मारकर उसका बैग छीन लिया. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया. जिसकार अपराधियों ने बैग फेंक दिया और फरार हो गए.
''घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचा और घायल को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गई. घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.''- धनंजय कुमार, चकिया थानाध्यक्ष