मोतिहारी: पूर्वी चंपारण स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां पांच कोरोना संक्रमित मरीज लापता हो गए हैं. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग दो मरीजों के ही नहीं मिलने की बात कह रहा है. वहीं, सूत्रों के अनुसार पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज लापता हैं.
मोतिहारी में कोरोना संक्रमित 5 मरीज लापता, प्रशासन में हड़कंप - कोरोना संक्रमित मरीज लापता
मोतिहारी में 5 मई को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इनमें से 7 मरीज ही आईसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जबकि 5 लापता हैं.
जिले में 5 मई को 12 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इनमें मेहसी प्रखंड के चार, मोतिहारी सदर प्रखंड के तीन, ढाका और चिरैया प्रखंड के दो-दो मरीज थे. इसके अलावा शिवहर के एक युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इनमें से सात लोगों को ही आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा सका है. जबकि पांच लोगों की कोई सूचना नहीं है. लापता कोरोना मरीजों की खोज में प्रशासन जुटा हुआ है. लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. लापता मरीजों में सदर प्रखंड के तीन, ढाका और चिरैया प्रखंड के एक-एक हैं.
'दो मरीज ही लापता हैं'
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. रिजवान अहमद ने सिर्फ दो कोरोना मरीजों की खोज की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी को ट्रेस आउट कर लिया गया है. जल्द ही लापता कोरोना मरीजों को तलाश कर उन्हें आइसोलेट किया जाएगा.