पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में प्रस्तावित दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर(Ramayana Temple In Motihari) के निर्माण का काम शुरू हो गया है. धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने उपस्थिति में मंदिर के लिए चयनित भूमि पर सर्वे का काम शुरू किया गया. सर्वे के माध्यम से स्थापित होने वाले विभिन्न देवी देवताओं के गर्भगृह निर्माण के लिए स्थान को चिन्हित किया जा रहा है. निर्माण सामग्री मंगलवार रात से गिरना शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:आज से शुरू होगा विराट रामायण मंदिर का निर्माण, दिल्ली और ओडिशा से मंगाई गई हैं आधुनिक मशीनें
मोतिहारी में रामायण मंदिर का निर्माण:बता दें किआचार्य किशोर कुणाल ने प्रस्तावित मंदिर के नए नक्शा को मंगलवार को जारी किया. साथ रामायण मंदिर के परिसर का नाम जानकी नगर रखा गया है. इस मौके पर आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बारिश शुरू होने के पहले मंदिर के नींव का काम कर लेना होगा, नहीं तो मंदिर निर्माण का निर्धारित समय छः महीना आगे बढ़ जाएगा. बरसात के समय में पानी जमा हो जाने पर परेशानी होगी. क्योंकि मंदिर का शिखर ज्यादा ऊंचा है और शिवलिंग का वजन 200 एमटी है. इसलिए उनका आधार उसी अनुरुप बनाना होगा.