बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर का निर्माण कार्य शुरू - ETV Hindi NEWS

मोतिहारी के केसरिया में प्रस्तावित दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर के निर्माण का कार्य शुरू (construction Work Of Ramayana Temple) हो चुका है. आचार्य किशोर कुणाल ने मंदिर के लिए चयनित भूमि पर सर्वे किया है. सर्वे के माध्यम से स्थापित होने वाले विभिन्न देवी देवताओं के गर्भगृह निर्माण के लिए स्थान चिन्हित किया जा रहा है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Raw
Raw

By

Published : May 3, 2022, 11:06 PM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में प्रस्तावित दुनिया के सबसे बड़े रामायण मंदिर(Ramayana Temple In Motihari) के निर्माण का काम शुरू हो गया है. धार्मिक न्यास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने उपस्थिति में मंदिर के लिए चयनित भूमि पर सर्वे का काम शुरू किया गया. सर्वे के माध्यम से स्थापित होने वाले विभिन्न देवी देवताओं के गर्भगृह निर्माण के लिए स्थान को चिन्हित किया जा रहा है. निर्माण सामग्री मंगलवार रात से गिरना शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:आज से शुरू होगा विराट रामायण मंदिर का निर्माण, दिल्ली और ओडिशा से मंगाई गई हैं आधुनिक मशीनें

मोतिहारी में रामायण मंदिर का निर्माण:बता दें किआचार्य किशोर कुणाल ने प्रस्तावित मंदिर के नए नक्शा को मंगलवार को जारी किया. साथ रामायण मंदिर के परिसर का नाम जानकी नगर रखा गया है. इस मौके पर आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि बारिश शुरू होने के पहले मंदिर के नींव का काम कर लेना होगा, नहीं तो मंदिर निर्माण का निर्धारित समय छः महीना आगे बढ़ जाएगा. बरसात के समय में पानी जमा हो जाने पर परेशानी होगी. क्योंकि मंदिर का शिखर ज्यादा ऊंचा है और शिवलिंग का वजन 200 एमटी है. इसलिए उनका आधार उसी अनुरुप बनाना होगा.

137 करोड़ से मंदिर निर्माण:वहीं,केसरिया प्रखंड क्षेत्र के कैथवलिया में अक्षय तृतीया के अवसर पर मंगलवार के दिन आचार्य किशोर कुणाल ने विराट रामायण मंदिर का निर्माण काम शुरू कराया गया. नोएडा की एसबीएल कंपनी मंदिर का निर्माण करायेगी. बुनियाद से शिखर तक ढांचे को खड़ा करने में 137 करोड़ रुपया खर्च होने का अनुमान है. जबकि मंदिर बनाने में लगने वाले सामग्री का खर्च मंदिर महावीर मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड कर रही है. इसके अलावा 200 एमटी वजन के शिवलिंग लाने के लिए उसका भार सहने लायक मजबूत सड़क और पुल-पुलिया को भी मजबूत किया जाएगा. चकिया से कैथवलिया तक सड़क को मजबूत करने के लिए श्री महावीर मंदिर न्यास बोर्ड के सचिव किशोर कुणाल ने पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन से भी बात की है. जिसके लिए नितीन नवीन ने अपनी सहमति दे दी है.

ये भी पढ़ें: नालंदाः केंद्रीय मंत्री RCP सिंह बनवा रहे हैं भगवान शंकर का मंदिर, बोले- माता-पिता की इच्छा कर रहा हूं पूरी

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details