मोतिहारी:कला संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से आयोजित राज्यस्तरीय युवा उत्सव का शुक्रवार को समापन हुआ. इस दौरान युवा उत्सव में भाग लेने वाले कलाकारों को पुरस्कृत किया गया. हालांकि, इस 3 दिवसीय युवा उत्सव का समापन हंगामेदार रहा.
राज्य के 12 सौ कलाकारों ने लिया भाग
इस उत्सव में अपनी बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा आगामी 12 जनवरी को लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. युवा उत्सव में राज्य के सभी जिलों से लगभग 12 सौ कलाकारों ने भाग लिया और अपने कला का प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के आधार पर कलाकारों के बीच प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार बांटे गए.
कलाकारों ने किया हंगामा
बीते 25 दिसंबर से शुरू हुए इस 3 दिवसीय युवा उत्सव का समापन हंगामेदार रहा. कलाकारों ने निर्णायक मंडली के निर्णय को पक्षपातपूर्ण बताते हुए नारेबाजी की. कार्यक्रम के बीच ही बेगूसराय और जहानाबाद के कलाकार पंडाल में नारेबाजी करने लगे. कलाकारों ने मुख्य मंच तक पहुंचने की भी कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने जब उन्हें रोका, तो पुलिस के साथ भी कलाकारों ने धक्का-मुक्की की.