मोतिहारी :जिले का डेडिकेटेड कोविडहेल्थ सेंटर राज्य में मॉडल डीसीएचसी के रुप में उभरकर सामने आया है. सीएम नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सदर अस्पताल में बने डीसीएचसी की व्यवस्था की सराहना की है. राज्य के सभी जिला कोमोतिहारीडीसीएचसी की व्यवस्था से अवगत कराने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें :मोतिहारी में अब प्रशासनिक निगरानी में होगा कोरोना पॉजिटिव और सामान्य शवों का अंतिम संस्कार
सीएम नीतीश ने की सराहना
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सीएम नीतीश कुमार ने सदर अस्पताल स्थित जीएनएम हॉस्टल में बनाये गए डीसीएचसी की व्यवस्था की सराहना की है. सीएम ने विगत 15 मई को मोतिहारी समेत कई जिला के डीसीएचसी का वर्चुअल निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान मोतिहारी डीसीएचसी की व्यवस्था को सर्वोत्तम बताया.
सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया
सीएम के वर्चुअल निरीक्षण के दौरान हीं डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने चिकित्सा व पारा मेडिकल की तीन शिफ्ट में तैनाती के बारे में उन्हें जानकारी. इसके अलावा ऑक्सीजन सिलेंडर के सुचारु आपूर्ति के लिए बनाये गए व्यवस्था के बारे में बताया. सीएम ने सामुदायिक रसोई का भी वर्चुअल निरीक्षण किया.
मरीजों को पहली प्राथमिकी- डीएम
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा डीएम ने कहा कि कि मरीज को केंद्र में रखकर अगर काम करेंगे. निश्चित रुप से व्यवस्थाएं सही हो जाएगी. उन्होंने कहा कि मरीज और उनके परिजन का ख्याल रखना हीं प्राथमिकता में है. साथ हीं एक टीम वर्क के साथ काम करके और सभी कार्य के लिए अलग-अलग जिम्मेवारी देकर उसकी मॉनीटरिंग करते रहने से रिजल्ट बेहतर दिया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें :मोतिहारी: जिला में कोरोना संक्रमण दर में लगातार हो रही है बढ़ोतरी, रिकवरी रेट में है उतार-चढ़ाव
प्रतिदिन डीएम करते हैं मॉनीटरिंग
बता दें कि जिले के अनुमंडलों में बने छह डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के अलावा सदर अस्पताल स्थित जीएनएम हॉस्टल में जिलास्तरीय डीसीएचसी बनाया गया है. जिसका प्रतिदिन खुद डीएम शीर्षत कपिल अशोक मॉनीटरिंग करते हैं. प्रत्येक दिन डीसीएचसी पहुंचकर उसकी व्यवस्थाओं को देखते हैं.