बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में CM नीतीश कैफेटेरिया का किया उद्घाटन, बौद्ध स्तूप परिसर में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का भी शिलान्यास - etv bharat bihar

CM Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया पहुंचे. केसरिया में बौद्ध स्तूप के सामने पर्यटकों के लिए बने कैफेटेरिया का उद्घाटन और लगभग 20 करोड़ के लागत से बौद्ध स्तूप परिसर में बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास सीएम ने किया.

मोतिहारी में नीतीश ने किया कैफेटेरिया का उद्घाटन
मोतिहारी में नीतीश ने किया कैफेटेरिया का उद्घाटन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 12, 2023, 5:06 PM IST

मोतिहारी में नीतीश ने किया कैफेटेरिया का उद्घाटन

मोतिहारी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमारने केसरिया में बौद्ध स्तूप के सामने पर्यटकों के लिए बने कैफेटेरिया का उद्घाटन किया. लगभग 20 करोड़ की लागत से बौद्ध स्तूप परिसर में बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी भी पटना से आए थे.

मोतिहारी में नीतीश ने किया कैफेटेरिया का उद्घाटन: हेलिकॉप्टर से आए मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री का स्वागत मद्य निषेध व निबंधन मंत्री व प्रभारी मंत्री सुनील कुमार,विधि मंत्री शमीम अहमद और स्थानीय केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा समेत कई पार्टी नेताओं ने फूल मालाओं से किया. फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बौद्ध स्तूप गए और उसका निरीक्षण किया.

मोतिहारी में CM नीतीश कैफेटेरिया का किया उद्घाटन

टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास: हालांकि,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ना ही कोई संबोधन किया और ना ही मीडिया से बात की. स्थानीय केसरिया विधायक शालिनी मिश्रा ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. केसरिया की जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने कहा कि सात करोड़ से बने कैफेटेरिया का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. उद्घाटन के बाद सीएम ने कैफेटेरिया का निरीक्षण किया.

"साथ ही बौद्ध स्तूप परिसर में मुख्यमंत्री ने लगभग 20 करोड़ की लागत से बनने वाले टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का शिलान्यास किया. केसरिया के लोगों के लिए उनका स्नेह बना रहता है. मुख्यमंत्री की इच्छा थी कि कैफेटेरिया का उद्घाटन और शिलान्यास खुद करें. इसलिए वे केसरिया आए थे."-शालिनी मिश्रा, जदयू विधायक, केसरिया

बौद्ध स्तूप परिसर में टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर का भी शिलान्यास

45 मिनट केसरिया में रुके नीतीश: मुख्यमंत्री बौद्ध स्तूप भी गए और पैदल ही स्तूप का परिक्रमा की. साथ ही परिसर के अंदर लाइट और सड़क निर्माण को लेकर कई निर्देश दिए. मुख्यमंत्री मात्र 45 मिनट केसरिया में रहे.मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर केवल जदयू नेताओं को अनुमति दी गई थी. आम लोगों को उस कार्यक्रम में जाने की अनुमति नहीं थी.

मुख्यमंत्री बौद्ध स्तूप भी गए और पैदल ही स्तूप का परिक्रमा की

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: हेलिकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर जदयू नेता उत्साहित दिख रहे थे. उद्घाटन के दौरान मौजूद बौद्ध भिक्षुओं ने विशेष प्रार्थना की. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की काफी चुस्त व्यवस्था थी. डीआईजी जयंत कान्त खुद सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. कार्यक्रम के दौरान डीएम सौरभ जोरवाल,एसपी कान्तेश मिश्रा,डीडीसी समीर सौरभ समेत तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें- Motihari News:भारत-दक्षिण कोरिया संबंध मजबूत करने को 108 कोरियाई बौद्ध धर्मावलंबी पुहंचे केसरिया बौद्ध स्तूप

ABOUT THE AUTHOR

...view details