मोतिहारी: बिहार केपूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया थाना क्षेत्र में एक बच्चे की तालाब में डूबने से मौत हो गई. घटना के बच्चे के घर में कोहराम मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मृत बच्चे के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना बंजरिया थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव की है.
मां के साथ ननिहाल में रहता था बच्चाः मृत बच्चे की पहचान सात वर्षीय प्रियम कुमार के रुप में हुई है. बताया जाता है कि प्रियम कुमार के पिता धर्मेंद्र यादव चिरैया थाना क्षेत्र के कोल्हरवा गांव के रहने वाले थे, उनकी मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी. पिता की मृत्यु के बाद प्रियम अपनी मां के साथ बंजरिया थाना क्षेत्र के रोहिनिया गांव के रहने वाले अपने नाना बेंगा यादव के घर पर रहता था.
डूबने से हुई बच्चे की मौतः प्रियम अपने दोस्तों के साथ रोहिनिया तालाब की ओर गया था, जहां वह तालाब के पानी में उतरा तो उसकी गहराई का उसे पता नहीं चल सका और उसमें डूब गया. प्रियम के साथ गए दोस्तों ने शोर मचाया तो ग्रामीण दौड़कर आए और तालाब से प्रियम को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. उसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना अंचलाधिकारी और थाने दो दी.