बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: अपहरण का CCTV फुटेज: आधे घंटे में पुलिस ने किडनैप युवक को किया बरामद - मोतिहारी में किडनैपिंग का सीसीटीवी फुटेज

Motihari Crime News मोतिहारी में एक युवक का किडनैप किया गया था. जिसे पुलिस ने आधे घंटे के अंदर बरामद कर लिया. अपहरण के इस कांड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

मोतिहारी में अपहरण
मोतिहारी में अपहरण

By

Published : Jan 15, 2023, 10:51 PM IST

Updated : Jan 15, 2023, 11:05 PM IST

मोतिहारी में अपहरण का वीडियो

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी के नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी मोहल्ले से अपहृत युवक के अपहरण (Kidnapping In Motihari) के आधा घंटा के अंदर पुलिस उसे बरामद करने में सफल रही. युवक के अपहरण करने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. युवक का अपहरण नगर थाना क्षेत्र के लाल बंगला टेंट हाउस के पास से बीते शनिवार की शाम को किया गया था. घटना को बाइक और कार सवार बदमाशों ने अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:Crime In Vaishali: 2 साल के भतीजे को चाची ने ही किया था अगवा, ऐसे हुआ खुलासा

आधे घंटे में किडनैप युवक बरामद:जानकारी मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने एसपी को जानकारी दी. एसपी ने जिले के सभी थाना पुलिस को अलर्ट करते हुए सघन वाहन चेकिंग का निर्देश दिया. इसी बीच बंजरिया थाना क्षेत्र से आधे घंटे के अंदर युवक को बरामद कर लिया गया. बदमाश अपहृत युवक को कार से लेकर बंजरिया के तरफ ले गए थे. जहां उसे गाड़ी से उतारकर बदमाश पीट रहे थे.इसी दौरान पुलिस को आता देख कर सभी बदमाश फरार हो गए. पुलिस पीड़ित युवक को अपने साथ थाने ले आई.

अपहरण का सीसीटीवी फुटेज:उसके बाद युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कराने के बाद उसके परिजन उसे घर लेकर चले गए. अपहरण का सीसीटीवी फुटेज में सामने आया था. जिसमें युवक अपने घर के दरवाजे के पास खड़ा दिख रहा है. उसी दोरान एक सफेद रंग की कार आती है और जबरन उसे कार में बिठाकर ले भागे.

अपहृत गोलू कुमार ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि चांदमारी चिलमनिया स्कूल के पास कुछ स्कूली बच्चों से उसकी मारपीट हुई थी. उसी में कुछ लड़के थे, जो लोग उसे उठा कर ले गए थे।

"सूचना मिली थी कि एक युवक का चांदमारी से अपहरण हो गया हैं. जिसके बाद पुलिसिया दबिश बनाया गया. युवक को अपहरण के आधे घंटे के अंदर बरामद कर लिया गया. अपहृत युवक ने बताया कि उसका स्कूली छात्रों से मारपीट हुआ था. उसी कारण इस घटना को अंजाम दिया गया"- विश्वमोहन चौधरी, नगर थानाध्यक्ष

Last Updated : Jan 15, 2023, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details