मोतिहारी:पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले में दूसरे चरण से शुरू हुआ पंचायत चुनाव (Panchayat Election) दस चरणों में होगा. जिले में दो चरणों में पांच प्रखंडों के 56 पंचायतों में चुनाव संपन्न हो गया है. यहां चुनाव परिणाम भी आ गए हैं लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद हारे हुए प्रत्याशी अपनी हार का खुन्नस मतदाताओं पर निकालने में लगे हैं. हारे हुए प्रत्याशी की ओर से मतदाताओं को तरह-तरह की धमकी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव में परिवर्तन की लहर, 10 में 6 मुखिया चुनाव हारे, 4 जीते
ऐसा ही एक मामला तुरकौलिया प्रखंड से जुड़ा है. जहां प्रखंड के मंझरिया गांव के रहने वाले दिनेश सिंह ने रघुनाथपुर ओपी में आवेदन देकर अपने पंचायत के हारे हुए मुखिया प्रत्याशी को आरोपित किया है. जानकारी के मुताबिक सपही पंचायत में हुए चुनाव में विजय प्रसाद ने मुखिया पद पर बाजी मार ली है. जबकि मुखिया प्रत्याशी रहे पारस चौधरी हार गए हैं.