मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र (Muffasil police station motihari) में बाइक सवार अपराधियों ने एक दवा दुकानदार को गोली मार कर घायल कर (Businessman Shot In Motihari) दिया. दुकानदार मनीष श्रीवास्तव अपने दुकान से घर जा रहे थे. उसी दौरान घर के पास ही अपराधियों ने नजदीक से उनके पेट में गोली मार (Crime In Motihari) दी. घटना बीती रात की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी में 10 लाख की लूट, पिस्तौल की नोक पर फाइनेंस कंपनी में लूटपाट
घर के पास अपराधियों ने मारी गोली :बताया जाता है कि दवा दुकानदार मनीष चन्द्र श्रीवास्तव छतौनी चौक स्थित अपनी श्रुति मेडिको नाम की दवा दुकान बंद कर हरियन छपरा स्थित अपने घर जा रहा थे. इसी दौरान मनीष अपने घर के मोड़ के पास पहुंचे, तो बाइक पर सवार दो अपराधी मनीष के बाइक के नजदीक आए और मनीष को गोली मारकर फरार हो गए. अपराधियों की गोली से घायल मनीष अपनी बाइक से किसी तरह घर पहुंचे और घटना की जानकरी दी. जिसके बाद घर वाले उसे बाइक से लेकर इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम पहुंचे. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अवनिश कुमार ने बताया, ''घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घटना की जानकरी ली. घटनास्थल से लेकर दुकान तक के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है. ताकि अपराधियों की पहचना की जा सके. हालांकि, अपराधियों की गोली से घायल मनीष अभी कुछ बता नहीं पा रहा है.''
''हमलोग घर में थे. अचनाक हल्ला हुआ. हमलोग घर से निकले तो देखा कि लोग चिल्ला रहे हैं. फिर मनीष को बाइक पर बिठाकर अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां जांचकर इलाज हुआ.''- अनीरुद्ध श्रीवास्तव, जख्मी के परिजन