मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में तेज गति से मोतिहारी आ रही एक यात्री बस एनएच 27 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें लगभग एक दर्जन यात्री जख्मी हुए हैं. मिश्राबंधु कम्पनी के बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, चकिया एसडीओ और डीएसपी भी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली.
मोतिहारी में बस हादसा: घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में सरोतर धनगढ़हा के पास हुई है. बताया जाता है कि मिश्राबंधु कम्पनी की यात्री बस गोपालगंज से मोतिहारी आ रही थी. बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे. इसी दौरान धनगढ़हा के पास किसी को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर से टकराकर एनएच के दूसरे लेन में जाकर पलट गई. घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. बस पलटने के बाद मची चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी.
''गोपालगंज में अपनी बहन को बीपीएससी की परीक्षा दिलाने आया था. एक पेपर मोतिहारी में था तो बस से बहन के साथ मोतिहारी जा रहा था. उसी दौरान बस के सामने अचानक कोई चीज आयी है. जिसे बचाने के क्रम में डिवाइडर से टकराकर बस दूसरे लेन में जाकर पलट गई. बस में लगभग 45 से 50 लोग सवार थे.''- रवि प्रताप, जख्मी यात्री