बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज से मोतिहारी आ रही यात्री बस पलटी, 12 लोग जख्मी - Bus Overturn in Motihari many injured

Motihari Road Accident : मोतिहारी के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में तेज गति से मोतिहारी आ रही एक यात्री बस एनएच 27 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. हादसे में लगभग एक दर्जन यात्री जख्मी हुए हैं. मौके पर आई एंबुलेंस से घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 9, 2023, 9:16 PM IST


मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में तेज गति से मोतिहारी आ रही एक यात्री बस एनएच 27 पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. जिसमें लगभग एक दर्जन यात्री जख्मी हुए हैं. मिश्राबंधु कम्पनी के बस में लगभग 40 से 45 लोग सवार थे. गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं, चकिया एसडीओ और डीएसपी भी मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली.

मोतिहारी में बस हादसा: घटना डुमरियाघाट थाना क्षेत्र में सरोतर धनगढ़हा के पास हुई है. बताया जाता है कि मिश्राबंधु कम्पनी की यात्री बस गोपालगंज से मोतिहारी आ रही थी. बस में लगभग 40 से 45 यात्री सवार थे. इसी दौरान धनगढ़हा के पास किसी को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और बस डिवाइडर से टकराकर एनएच के दूसरे लेन में जाकर पलट गई. घटना के बाद बस में सवार यात्रियों के बीच चीख पुकार मच गई. बस पलटने के बाद मची चीख पुकार सुनकर आस पास के लोग दौड़कर आए और पुलिस को सूचना दी.

''गोपालगंज में अपनी बहन को बीपीएससी की परीक्षा दिलाने आया था. एक पेपर मोतिहारी में था तो बस से बहन के साथ मोतिहारी जा रहा था. उसी दौरान बस के सामने अचानक कोई चीज आयी है. जिसे बचाने के क्रम में डिवाइडर से टकराकर बस दूसरे लेन में जाकर पलट गई. बस में लगभग 45 से 50 लोग सवार थे.''- रवि प्रताप, जख्मी यात्री

मोतिहारी में डिवाइडर से टकराकर पलटी बस: पुलिस भी दल बल के साथ पहुंची और स्थानीय लोगों के मदद से यात्रियों को बस से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलने पर चकिया एसडीओ एसएस पांडेय और डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे. यात्रियों को बस से बाहर निकालने के बाद स्थानीय पीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. तबतक जिला मुख्यालय से तीन एम्बुलेंस भी पहुंच गए. जिससे कई जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जख्मियों में पूर्वी चंपारण जिला के सुगौली थाना की रुबी कुमारी, प्रियंका कुमारी, दीपमाला कुमारी,श्रद्धा देवी के अलावा दरपा थाना के सीताराम प्रसाद और अदापुर थाना के मदन यादव के साथ यूपी के बनारस के रहने वाले रवि प्रताप एवं छपरा के रहने वाले प्रभु पाठक हैं. इनके अलावा भी कुछ लोग जख्मी हैं.

''हादसे की जानकारी मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और जख्मियों को इलाज के लिए आस पास के अस्पताल में भर्ती कराया. जबकि जिला मुख्यालय से भी कुछ एम्बुलेंस आई थी, जिससे कुछ घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया है. यह एक दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण हादसा है, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी जख्मियों का इलाज चल रहा है. 10-12 लोगों को चोट आई है.''- एसएस पांडेय, एसडीओ, चकिया


ABOUT THE AUTHOR

...view details