पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के कोटवा थाना क्षेत्र (Sugauli Police Station) में बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. मोतिहारी-गोपालगंज एनएच-28 पर बेलवा माधो पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस पानी में पलट गई. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें - मधुबनी में तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी ठोकर, हुई मौत
बात दें कि महा लक्ष्मी ट्रेवल्स नामक बस सहरसा से दिल्ली जा रही थी. इसी क्रम में पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर दुर्घटना ग्रस्त हुई है. जानकारी के अनुसार, बस चालक तेज रफ्तार से आ रही बाइक को बचाने क्रम में अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. बताया जाता है कि बस में 76 यात्री सवार थे. जिसमें अधिकांश सहरसा से बस में चढ़े थे. जबकि रास्ते मे दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी कई यात्री बस में सवार हुए थे.