बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: मोबाइल चोरी के आरोपी को अर्धनग्न कर पूरे शहर में घुमाया, पुलिस बनी रही तमाशबीन - बगहा की खबर

मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेकर आरोपी युवक को सरेआम अर्धनग्न अवस्था में बाजार में घुमाया और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी.

BAGAHA
आरोपी को नंगा कर पूरे शहर में घुमाया

By

Published : Apr 26, 2021, 5:39 PM IST

बगहा:शहर में भीड़ का एक क्रूर चेहरासामने आया है. जहां लोगों ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को चप्पल की माला पहनाकर अर्धनग्न अवस्था में पूरे शहर में घुमाया और पुलिस प्रशासन तमाशबीन बनी रही. इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें..नियोजित शिक्षक की व्यथा: 'वेतन बिना फइलल भुखमरिया हो, नौकरिया बेकार हो गईल'

युवक को अर्धनग्न हालत में घुमाने का वीडियो वायरल
बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग का एक अलग नजारा देखने को मिला. जहां मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ कर उसे अर्धनग्न किया और उसे चप्पल की माला पहनाकर पूरे शहर में घण्टों घुमाया. यह वीडियो तेजी से सोशल साइट्स पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें..पटना: 7 माह की मासूम 'कोरोना फाइटर', हंसते-खेलते संक्रमण को दी पटखनी

स्थानीय कैलाशनगर का निवासी है युवक
स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक उक्त आरोपी युवक पटखौली थाना अंतर्गत कैलाशनगर मुहल्ले का निवासी है और उसकी पहचान ललन कुशवाहा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मुहल्ले के लोगों ने उसे पटखौली थाना से लेकर अनुमण्डल कार्यालय होते हुए बस स्टैंड और एसपी ऑफिस तक घुमाया.

ये भी पढ़ें..दरभंगा: कोरोना के कहर से छोटा पड़ रहा है श्मशान, करना पड़ रहा एक-एक दिन इंतजार

पुलिस बनी रही तमाशबीन
शहर के कई मुख्य जगहों पर पुलिस पेट्रोलिंग की गाड़ी लगी रहती है. बावजूद इसके भीड़ ने कानून अपने हाथों में लेकर आरोपी युवक को सरेआम बाजार में घुमाया और पुलिस प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी. इलाके में इस बात की जोरों पर चर्चा है कि भीड़ को कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए था और आरोपी को पुलिस के हाथ मे सौंपना चाहिए था.

पुलिस के पहुंचने पर फरार हुए ग्रामीण और आरोपी
बताया जाता है कि चारों तरफ घुमाकर आरोपी युवक को भीड़ कैलाशनगर उसके गांव लेकर गई और गण्डक किनारे बसे इस गांव में उससे माफी मंगवाया गया. आरोपी अपने चोर ना होने की दुहाई देता रहा. लेकिन भीड़ पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. हालांकि, तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों समेत आरोपी वहां से फरार हो गए. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है.

नोट: इटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details