मोतिहारी:पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के मलाही थाना क्षेत्र में दो भाइयों के बीच जारी संपत्ति विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई पर बम से हमला कर दिया. जिसमें बड़ा भाई और एक छोटी बहन जख्मी हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल (Areraj Referral Hospital) में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया. घटना थाना क्षेत्र के पुरंदरपुर की बतायी जा रही है.
ये भी पढ़ें:पटना की चर्चित मॉडल मोना राय की इलाज के दौरान मौत, अपराधियों ने 12 अक्टूबर को मारी थी गोली
बताया जा रहा है कि जन वितरण प्रणाली की महिला दुकानदार राधिका देवी के दो पुत्रों मनोज साह और शत्रुध्न साह के बीच संपत्ति और दुकान की डीलरशीप के बंटवारे को लेकर पूर्व से ही विवाद चल रहा है. जिस विवाद को लेकर छोटे भाई शत्रुघ्न साह ने बड़े भाई मनोज साह के उपर हमला कर दिया.
छोटे भाई ने बड़े भाई के ऊपर उस समय हमला किया, जब मनोज साह अपनी बाइक से कहीं जाने के लिए घर से निकले थे. बम मनोज साह की बाइक पर लगी. जिससे मनोज साह जख्मी हो गए और वहीं पर खड़ी उनकी छोटी बहन भी घायल हो गई. परिजनों ने दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अरेराज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया है.
इधर घटना की जानकारी मिलने पर अरेराज डीएसपी, गोविंदगंज इंस्पेक्टर और मलाही थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में मलाही थानाध्यक्ष संजय कुमार पाठक ने बताया कि आरोपी शत्रुघ्न साह फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें:अरविंद के परिजनों से मिले विधायक रामनारायण मंडल, बोले- पार्थिव शरीर को कश्मीर से लाया जाएगा बांका
नोट- आपके शहर या क्षेत्र में इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है, तो आप इसकी सूचना इस नंबर 1860 345 6999 (बिहार पुलिस हेल्प लाइन) पर दे सकते हैं.