मोतिहारी: बिहार से सटेभारत-नेपाल बॉर्डरपर बहत्तर घंटे के लिए आवागमन बाधित (Traffic disrupted for seventy two hours on Indo-Nepal border) कर दी गई है. भारत के पड़ोसी देश नेपाल में आगामी 13 मई को निकाय चुनाव को लेकर दोनों देशों के बॉर्डर को सील कर दिया गया है. चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारत-नेपाल बार्डर से लगने वाली पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल बॉर्डर समेत सभी बाहर निकलने वाले और भारत के अंदर आने वाले रास्ते को पूर्णत: बंद कर दिये गये हैं. बॉर्डर की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी के अलावा राज्य सरकार के पुलिस कर्मियों को भी ड्यूटी दिया गया है. नेपाल के गृह मंत्रालय के निर्देश पर 10 मई के आधी रात से लेकर 13 मई के आधी रात तक 72 घंटे के लिए भारत नेपाल बॉर्डर सील कर दिया गया है. भारत के तरफ से भी नेपाल में होने वाले चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां नेपाल के सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में हैं.
ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल बॉर्डर पर तनाव: नेपाली नागरिक SSB से उलझे, सीमा पर आकर की नारेबाजी
पूर्वी चंपारण के डीएम शीर्षत कपिल अशोक (DM Shirshat Kapil Ashok) ने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर समन्वय समिति की बैठक में नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर दोनो देशों के तरफ से बॉर्डर सील करने का निर्णय लिया गया है. इस बॉर्डर के बंदी को लेकर हमारे देश के एसएसबी पूरी तरह से तैयार है. कस्टम और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी साफ तौर पर निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके साथ ही सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को भी इसके लिए तैयार किया जा रहा है. ताकि पड़ोसी देश नेपाल में हो रहे स्थानीय निकाय चुनाव पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न हो सके.