मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित कदम चौक के समीप बांसवारी से दफनाए गए एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने मृतका के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका के पिता पर ही पुत्री की हत्या करने की आशंका व्यक्त की जा रही है.
ये भी पढ़ें - पुलिस एसोसिएशन ने DGP को लिखा पत्र, पुलिसकर्मियों के लिए 50 लाख के जीवन बीमा की मांग
पिता पर है पुत्री की हत्या की आशंका
बताया जाता है कि पिपराकोठी थाना क्षेत्र के बथना गांव निवासी लखींद्र राम ने अपनी 15 साल की बेटी रानी कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद मृत नाबालिग का शव कोटवा थाना क्षेत्र में बांसवारी में गड्डे खोदकर दफना दिया है.
पुलिस ने मृतका के पिता को किया गिरफ्तार
इधर, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कदम चौक के समीप बांसवारी में एक युवती की हत्या कर शव को दफना दिया गया है. जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने बांसवारी में खुदाई शुरु कराई. खुदाई में नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ. पुलिस ने मृत नाबालिग के शव का पोस्टमार्टम कराया और उसके पिता लखीन्द्र राम को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार लखीन्द्र से पुलिस पूछताछ कर रही है.