मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला में एक अजीब बच्चे का जन्म हुआ है. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग रही है. कोई बच्चे को भगवान गणेश बता रहा है और बच्चे को देखकर हाथ जोड़ लेता है तो कोई बच्चे को एलियन जैसा (Alien child in Motihari) बता रहा है. बच्चे की नाक की जगह पर सूंड़ की तरह का छोटा सा आकार है. जिसमें कोई छेद नहीं है, जिससे सांस लिया जा सके. बच्चे को मुंह से ऑक्सीजन दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ेंः गोपालगंज में 'एलियन' जैसे दिखने वाले बच्चे का जन्म, देखने के लिए अस्पताल में उमड़ी भीड़
मुंह से दिया जा रहा ऑक्सीजनः पताही प्रखंड में जिहुली पंचायत स्थित अलीशेरपुर गांव के रहने वाले सरोज पटेल की गर्भवती पत्नी रुपा देवी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने पचपकड़ी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. जहां तीन दिन पहले उसने एक बच्चे को जन्म दिया. बच्चे के जन्म के बाद परिजनों के चेहरे की खुशियां गायब हो गई. बच्चे की शक्ल अजीब तरह की थी. चेहरे पर मुंह के उपर नाक की जगह पर एकदम से सटे हुए आंख की दो आकृति है, जबकि उसके उपर ललाट पर सूंड़ जैसा छोटा सा निकला हुआ है. सांस लेने के लिए कोई अंग नहीं देख चिकित्सक ने आनन-फानन में बच्चे को मुंह से ऑक्सीजन देना शुरू किया.