मोतिहारी: बिहार सरकार में पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद सीताराम सिंह की जयंती (Former MP Sitaram Singh birth anniversary) समारोह प्रेरणा दिवस के रुप में शुक्रवार को मनाया गया. मोतिहारी स्थित एमएस कॉलेज के सभागार में आयोजित समारोह का उद्घाटन बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने किया. लोगों ने सीताराम सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इसे भी पढ़ें- बिहार में जहरीली शराब से मौत पर एक्शन में CM नीतीश, 16 नवंबर को लेंगे बड़ा फैसला
इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में अपने प्रतिभा के बदौलत जिले का नाम रौशन करने वाले कई प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद् के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि जयंती उनकी मनाई जाती है, जो समाज को दिशा और गति प्रदान करते हैं.