मोतिहारी: जिले में लोकायुक्त के न्यायालय से आए कर्मियों के सेवा समाप्ति के आदेश के बाद पूरे बिहार के नगर निगम और नगर परिषदों में हड़कम्प मच गया. नगर परिषद भी लोकायुक्त के आदेश के जद में आ गया और नगर परिषद के 146 दैनिक मजदूरों (सफाई कर्मियों) के सेवा समाप्त करने का फरमान कार्यपालक अधिकारी ने सुना दिया. इसके बाद सेवा से हटाए गए अपने साथियों के समर्थन में नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने मोर्चा खोल दिया, लेकिन आनन-फानन में सरकार ने 31 मार्च तक लोकायुक्त के आदेश को स्थगित कर दिया.
मोतिहारी: 146 दैनिक मजदूरों को बिहार सरकार से राहत, 31 मार्च तक आदेश स्थगित
नगर परिषद में कार्यरत 146 दैनिक वेतन भोगी मजदूरों की सेवा समाप्त कर दी गई थी. इस कारण दैनिक वेतन भोगी कर्मियों पर रोजी रोटी का संकट हो गया. वहीं, सरकार ने 31 मार्च तक लोकायुक्त के आदेश को स्थगित कर दिया.
'आदेश को सरकार ने किया स्थगित'
लोकायुक्त के आदेश के बाद सेवा से बर्खास्त हुए नगर परिषद के सफाई कर्मियों ने बताया कि सरकार ने लोकायुक्त के आदेश को तत्काल स्थगित कर दिया है. इसी कारण से वे लोग आंदोलन पर नहीं गए हैं.
'सरकार करेगी आदेश पर विचार'
लोकायुक्त के आदेश के आने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी की कर्मचारी नेताओं से बात हुई. इसके बाद कर्मचारी नेता भाग्य नारायण प्रसाद ने बताया कि प्रधान सचिव ने लोकायुक्त के आदेश पर विचार करने का आश्वासन दिया है. साथ ही सरकार के स्तर से लोकायुक्त के आदेश को स्थगित किए जाने से संबंधित चिट्ठी भी जारी कर दी गई है.