मोतिहारी: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से महागठबंधन के तरफ से रालोसपा प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने अपना चुनावी अभियान शुरु कर दिया है. लिहाजा,आकाश सिंह जनता के बीच जाने से पहले भगवान के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं.साथ ही विजयी होने का आशिर्वाद ले रहे हैं.
पूर्वी चंपारण: जनता का प्यार और भगवान के आशिर्वाद से जीतूंगा चुनाव- आकाश सिंह - आकाश सिंह
मोतिहारी से रालोसपा प्रत्याशी आकाश सिंह चुनाव से पहले भगवान के दर्शन करने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि जनता का प्यार के साथ भगवान का आशिर्वाद भी जरूरी है.
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्त्तमान में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद डा. अखिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र आकाश सिंह को रालोसपा से टिकट मिलने के बाद जिला से लेकर पटना तक हंगामा हुआ था. महागठबंवन के घटक दलों के साथ ही रालोसपा का एक धड़ा नराज हो गया. वहीं इन सारी बातों को दरकिनार करते हुए आकाश जिले के विभिन्न मंदिरों में जाकर भगवान से आशिर्वाद ले रहे हैं.
मीडिया से की बातचीत
मीडिया ने जब प्रतयाशी आकाश सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि जनता का आशिर्वाद तो जरूरी होता ही है लेकन उससे पहले भगवान की पूजा-अर्चना करना भी महत्वपूर्ण हो जाता है. उन्होंने कहा कि भगवान के आशिर्वाद के बिना कुछ भी संभव नहीं है. साथ ही बताया कि वह चुनाव की पूरी तैयारी कर चुके हैं. जनता का प्यार और आशिर्वाद उनके साथ है.