बेतिया:जिले की पुलिस की बड़ी कार्रवाईसामने आयी है. जहां पिछले 24 घंटे में पुलिस ने हत्या आरोपी सहित 72 अभियुक्तों और वारंटियों कोगिरफ्तार किया है. इनमें से 63 लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. यह कार्रवाई एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर बेतिया पुलिस की ओर से की गई है.
ये भी पढ़ें..किशनगंज SHO हत्या मामले में बड़ा खुलासा, ऐसे जुटाई गई 500 की भीड़
24 घंटे में 72 अभियुक्त गिरफ्तार
बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि सबसे बड़ी उपलब्धि शिकारपुर थाना क्षेत्र में मिली. जहां पिकअप समेत भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, दूसरी ओर शराब धंधेबाजों के खिलाफ चलाए गए अभियान के क्रम में लौरिया से दो, नौतन से तीन, बैरिया से एक, चनपटिया से एक, मटियरिया से एक एवं गोपालपुर थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें...बक्सर: भूमि विवाद में मारपीट, जिला परिषद सदस्य समेत 6 लोग गिरफ्तार
न्यायिक हिरासत में भेजा गया गिरफ्तार अभियुक्त
इसके अलावे विभिन्न न्यायालय से जारी वारंटों की तामिल करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वहीं, बलथर पुलिस ने रंगदारी एवं धोखाधड़ी मामले में धनकुटवा निवासी धुरेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. मैनाटांड़ थाने में दर्ज पाॅक्सो एक्ट एवं लज्जा भंग मामले में सुखलही निवासी साहिद को गिरफ्तार किया गया है.
'विगत मार्च माह में जिले की विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने अभियुक्तों एवं वारंटियों को मिलाकर 526 लोगों को गिरफ्तार किया था. जिसमें से 417 को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया. वहीं मार्च माह में कागजातों के अभाव या चोरी के संदिग्ध 68 वाहन जब्त किए गए. जबकि चेकिंग में विभिन्न परिवहन एक्ट के तहत 8 लाख 78 हजार 650 रुपये जुर्माना की वसूली गई. कोरोना संकट को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार बिना मास्क के भ्रमण करने वाले लोगों से 16 हजार 250 रुपया जुर्माना वसूला गया'.- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी