मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बकाए पैसे की मांग करना पिता पुत्र को महंगा पड़ गया. दबंगों ने पहले पुत्र का हाथ पैर बांध कर उसकी पिटाई की, उसके बाद उसके पिता की पीट-पीट कर हत्या कर (Murder in motihari) दी. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने एक आरोपी को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई कर उसे अधमरा कर दिया. उसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी कर हंगामा शुरु कर दिया. जानकारी मिलने पर पहुंची पकड़ीदयाल पुलिस को भी ग्रामीणों ने घेर लिया और काफी मशक्कत के बाद आरोपी युवक को ग्रामीणों के चंगुल से निकाला. पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि,गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में आभूषण दुकान में भीषण लूट, दो भाइयों को मारी गोली, बोरा में भरकर ले गये ज्वेलरी
घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चोरमा पंचायत स्थित कोठी बाजार की है. मृतक नयका टोला के रहने वाले साठ वर्षीय सत्यदेव साह बताए जा रहे हैं. मृतक के पुत्र लखेन्द्र साह ने बताया कि बुधवार को इसराफिल मियां, अजय जायसवाल, दीना साह और कृष्णा साह लेन देन का बकाया पैसा देने के बहाने उसे बुलाया था. वहां पहुंचने पर उन लोगों ने लखेंद्र का हाथ पैर बांधकर उसकी पिटाई की. जिसके बारे में जानकारी मिलने पर उसके पिता सत्यदेव साह लखेंद्र के साथ मारपीट करने वाले लोगों से पूछने गए थे कि उनके बेटा को क्यों मारा. इसी बात को लेकर उनलोगों ने सत्यदेव साह को लाठी डंडा और ईंट से पीट पीटकर उनकी जान ले ली.