मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला में स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए विधान परिषद (Bihar Vidhan Parishad Chunav 2022) के उम्मीदवारी को लेकर राजद के कई नेता सक्रिय दिख रहे हैं और राजद सुप्रीमो का आशीर्वाद प्राप्त होने का दावा भी कर रहे हैं. जबकि राजद जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की. बैठक में उन्होंने पूर्व विधायक बब्लू देव को राजद समर्थित विधान परिषद उम्मीदवार घोषित करके अटकलों पर विराम लगाने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें- पंचायत के बाद बिहार में अब 24 सीटों पर विधान परिषद का चुनाव, NDA के लिए काफी अहम
बब्लू देव का पत्ता खुलते ही दावेदारी कर रहे पार्टी के अन्य नेताओं की उम्मीदों पर पानी फिर गया है. हालांकि पार्टी के दूसरे दावेदारों ने अपनी तैयारी जारी रखी है. बैठक के बाद सुरेश यादव ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो के आदेश पर बब्लू देव को विधान परिषद् चुनाव में समर्थन देने का निर्णय लिया गया है.
वहीं बैठक में मौजूद राजद के विधायक डॉ. शमीम अहमद ने कहा कि महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के नेताओं ने विधान परिषद चुनाव में बब्लू देव की जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है. बब्लू देव महागठबंधन के नेताओं की मेहनत से निश्चित रूप से विजयी होंगे. विधान परिषद चुनाव में पार्टी का समर्थन मिलने के बाद पूर्व विधायक बब्लू देव ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव का आभार प्रकट किया है.