रक्सौल: चीन के वुहान से संक्रमित हो रहा कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए गंभीर समस्या बना हुआ है. इसके संक्रमण से बचाव के लिए बिहार में मेडिकल टीम की ओर से लोगों से सतर्कता बरतने का सुझाव दिया जा रहा है. इसी सिलसिले में रक्सौल में भारत विकास परिषद और एसएसबी की ओर से प्रभावित क्षेत्रों से आए लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही लोगों को मास्क देकर जागरूक किया जा रहा है.
रक्सौल: कोरोना वायरस को लेकर लोगों को किया गया जागरूक, सावधानी बरतने की दी गई सलाह - कोरोना वायरस चीन के वुहान से संक्रमित
रक्सौल में कोरोना वायरस को लेकर भारत विकास परिषद और एसएसबी की ओर से प्रभावित क्षेत्रों से आए लोगों की जांच की जा रही है. साथ ही लोगों को सावधानी बरतने के लिए मास्क देकर जागरूक किया जा रहा है.
मास्क का प्रयोग करने की दी गई सलाह
भारत विकास परिषद डॉ. आर पी सिंह से बताया कि जांच के दौरान लोगों से हाथों को बार बार धोने और मास्क का प्रयोग करने की सलाह की दी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी या जुखाम होने पर नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत जांच करवा ले.
कोरोना वायरस के बारे में दी गई जानकारी
वहीं, पिछले दिनों भारत-नेपाल सीमा पर चिकित्सकीय दल और एसएसबी के जवान इमीग्रेशन कार्यालय के सहयोग से लोगों की जांच कर रहे थे. साथ ही कोरोना वायरस के बारे में स्थानीय भाषा में बताकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. एसएसबी की ओर से नेपाल से आ रहे ऑटो रिक्शा चालकों सहित सभी छोटे-बड़े वाहनों के चालकों को मास्क देकर कोरोना वायरस के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.