बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शिविर लगाकर किसानों को किया गया जागरूक, दी गई योजनाओं की जानकारी - camp in east champaran

रक्सौल के लक्ष्मीपुर लछुमनवा पंचायत के सौनाहा बाजार पर सेंट्रल बैंक के द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस मौके पर मोतिहारी क्षेत्रीय कार्यालय वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक शिवानीवाला मौजूद रहे. किसान हित मे बैंक द्वारा शिविर लगाकर जागरूकता अभियान चलाया गया.

awareness campaign in raxaul
awareness campaign in raxaul

By

Published : Feb 2, 2021, 7:03 PM IST

पूर्वी चम्पारण(रक्सौल): एक तरफ जहां पूरे देश मे किसान नए बिल को लेकर किसान आन्दोलन हो रहा है. वहीं किसानों की वित्तीय समस्याओं को लेकर स्थानीय सेन्ट्रल बैंक द्वारा शिविर लगाया गया. शिविर में किसानों को हरसंभव वित्तीय सुविधाओं को लेकर जागरूक किया गया.

जागरुकता अभियान
इस मौके पर मोतिहारी क्षेत्रीय कार्यालय वरिष्ठ प्रबंधक अभिषेक शिवानीवाला ने बताया कि केसीसी ऋणधारकों को जागरूक किया गया है. हर साल अपने खाता को नवीकरण करना होता है. अगर नवीकरण करने के लिए बैंक में आने में कोई समस्या हो तो बैंक लोगों के गांव में ही एक कैंप लगाकर उनके खाते का नवीकरण करेगी.

यह भी पढ़ें- 22 फरवरी को बिहार का बजट, विधायकों को ईमेल पर दी जाएगी विधायी कार्यों की जानकारी

किसान क्रेडिट कार्ड का नवीकरण
मुख्य शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार ने बताया कि नए किसान क्रेडिट कार्ड लेने के लिए एलपीसी, जमाबंदी,वंशावली और केवाईसी बैंक में देना होगा. हालांकी शिविर मे ग्राहक जागरूता अभियान के दरम्यान दर्जनों किसानों ने अपने किसान क्रेडिट कार्ड का नवीकरण कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details