बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारीः आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही पुलिस पर हमला, आरोपी फरार - मोतिहारी में पुलिस पर हमला

मामला पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मठिया पकड़िया टोला की है. जहां हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस लौट रही थी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर आरोपी को छुड़ा लिया.

motihari
motihari

By

Published : Jan 28, 2020, 2:29 AM IST

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लौट रही पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. हमला आरोपी को छुड़ाने के लिए किया गया था. ग्रामीण आरोपी को पुलिस गिरफ्त से छुड़ाने में कामयाब रहे. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए हैं.

पिपराकोठी थाना क्षेत्र का मामला
मामला पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मठिया पकड़िया टोला की है. दरअसल, हत्या की कोशिश मामले में आरोपी नंदू राय के बारे में पुलिस को सूचना मिले थी कि वह घर पर है. पुलिस उसके घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लौट रही थी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.

पेश है रिपोर्ट

उपद्रवियों पर कार्रवाई का निर्देश
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पिपराकोठी थाना की पुलिस मठिया पकड़िया टोला से एक मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर लौट रही थी. तभी ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला करके गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़ा लिया. उन्होंने बताया कि स्थानीय थाना की पुलिस को निर्देश दिया गया है कि उपद्रवियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. बताया जा रहा है कि मामले में एक उपद्रवी की गिरफ्तारी भी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details