बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में शराब की सूचना पर छापा मारने गई पुलिस टीम पर हमला, एक पुलिसकर्मी जख्मी - Attack On Police During Raid In Motihari

मोतिहारी में पुलिस पर हमला (Attack On Police In Motihari) हुआ है. पुलिस टीम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी थी. इस दौरान लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में पुलिस पर हमला
मोतिहारी में पुलिस पर हमला

By

Published : Nov 1, 2022, 9:46 PM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला (Motihari Crime News) के रामगढ़वा थाना क्षेत्र में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. शराब की सूचना पर पुलिस छापेमारी करने गई थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने बिना वर्दी में छापेमारी के लिए गए पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की ली. इस घटना में एक पुलिसकर्मी को चोट (One Policeman Injured In Attack In Motihari) आई है. मामला रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव का है.

यह भी पढ़ें:कटिहार में बवाल: 4 थाने की पुलिस पहुंची, हाजत में युवक की मौत के बाद हंगामा

छापेमारी में शराब की बोतलें नहीं मिली:जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर के एक भूजा दुकान में शराब बेचे जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिस दूकानदार के बारे में पुलिस को सूचना मिली थी, वह पूर्व में भी शराब मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने सूचना के आधार पर दुकान में छापा मारा. लेकिन दुकान से शराब की एक भी बोतल बरामद नहीं हुई. जिसके बाद ग्रामीण नाराज हो गए और छापेमारी करने आई पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान सिविल ड्रेस में गए पुलिस जवानों से मारपीट भी की गयी.

यह भी पढ़ें:बिहटा गोली कांड मामले में छापेमारी करने गयी पुलिस पर अपराधियों ने की फायरिंग

जान बचाकर मौके से भागी पुलिस:लोगों का आक्रोश देखकर छापेमारी करने गई पुलिस मौके से जान बचाकर भागी. ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को भी क्षति पहुंचाया. घटना को लेकर रामगढ़वा थानाध्यक्ष ने बताया कि जिस दुकान में पुलिस छापेमारी करने गई. उस दुकानदार को उत्पाद विभाग ने पूर्व में शराब मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था. ग्रामीणों ने पुलिस को उत्पाद विभाग की टीम समझकर गलतफहमी में सिविल ड्रेस में गए जवान के साथ बदसलूकी की. ग्रामीणों ने थाना की गश्ती गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया हैं. पुलिस टीम पर हमला करने वाले उपद्रवियों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details