मोतिहारी: नगर थाना क्षेत्र में शराब निर्माण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर कारोबारियों ने हमला कर दिया. हमला में नगर इन्स्पेक्टर अभय कुमार और एक महिला पुलिसकर्मी को चोटें आई हैं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
मोतिहारी: शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस पर हमला, इन्स्पेक्टर सहित 2 घायल - attack on police in motihari
नगर थाना क्षेत्र में शराब के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. जिसमें इन्स्पेक्टर सहित दो पुलिस कर्मी घायल हो गए. जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस पर शराब कारोबारियों का हमला
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के बेलबनवा मुहल्ला के भेंडर जोन में शराब के निर्माण और बिक्री हो रही है. सूचना मिलते पुलिस छापेमारी की तैयारी में जुट गई. योजना के अनुसार शाम में पुलिस छापेमारी करने पहुंची तो कारोबारियों ने अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस टीम कर ईंठ पत्थर से हमला कर दिया. जिसमें नगर इंस्पेक्टर अभय कुमार और एसआई आरती ठाकुर घायल हो गए हैं.
जख्मी महिला पुलिस अधिकारी आरती ठाकुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम बेलबनवा में छापामारी करने पहुंची थी. उसी दौरान पीछे से ईंट पत्थर चलने लगे. जिसमें से एक ईंट उन्हे भी लग गई.