मोतिहारी: विश्व प्रसिद्ध साहित्यकार जॉर्ज ऑरवेल का जन्मस्थान मोतिहारी शहर में है. जिनके जन्मस्थान के पास लगी प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है. और पूरी प्रतिमा को तोड़ने के बाद उसे कुआं में फेंक कर वे लोग भाग खड़े हुए. हालांकि, सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने विरोध किया, तो बदमाशों ने सुरक्षाकर्मियों के साथ हाथापाई की और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक मंगलवार को प्रतिमास्थल के पास पहुंचे. और कुआं में फेंके गए क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बाहर निकलवाया. साथ ही डीएम ने प्रतिमा को मरम्मत के लिए भेज दिया है. डीएम ने स्थानीय थाना को प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है.
डीएम ने सुरक्षा बढ़ाने का थानाध्यक्ष को दिया निर्देश
डीएम ने बताया कि जॉर्ज ऑरवेल की संरक्षित जन्म स्थान की सुरक्षा के लिए चार होमगार्ड्स के जवानों की तैनाती की गई है. लेकिन वहां अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया गया है. डीएम ने कहा कि बिहार सर्वधर्म सम्भाव के लिए जाना जाता है और जॉर्ज ऑरवेल जैसी शख्सियत का जन्म मोतिहारी में होना जिला वासियों के लिए गर्व की बात है।उन्होंने बताया कि जॉर्ज ऑरवेल के जन्मस्थान को सांस्कृतिक और पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. जिसके लिए संबंधित विभाग को डीपीआर भेजा जा चुका है. डीएम के अनुसार कोविड संक्रमण और विधानसभा चुनाव के कारण कुछ विलंब हुआ है. लेकिन जल्द ही जॉर्ज ऑरवेल के जन्मस्थली के विकास का कार्य शुरू किया जाएगा.