बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Motihari Crime News: 'हत्यारों को गिरफ्तार करो'.. मोतिहारी में व्यवसायी की हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर की आगजनी

मोतिहारी के महुआवा थाना क्षेत्र में बीती रात हुए व्यवसायी हत्याकांड से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर रोड जाम कर दिया है. स्थानीय लोग एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं. पुलिस के अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों ने की अगजनी
व्यवसायी की हत्या के बाद लोगों ने की अगजनी

By

Published : Aug 11, 2023, 1:30 PM IST

हत्या के विरोध में अगजनी

मोतिहारीःपूर्वी चंपारण जिला के महुआवा थाना क्षेत्र में हुए आलू प्याज के व्यवसायी रोहित कुमार की हत्या बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने कर दी. पोस्टमार्टम के बाद मृत व्यवसायी रोहित के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजनों ने मृतक के शव को लखौरा थाना के नारायण चौक पर रख कर सड़क जाम कर दिया. परिजनों के साथ ग्रामीणों ने सड़क पर आगजनी की. साथ ही अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की.

ये भी पढ़ें- Motihari Crime: मोतिहारी में व्यवसायी की गोली मारकर हत्या, ड्राइवर के हाथ में लगी गोली

मोतिहारी में व्यवसायी की हत्या :आक्रोशित लोगों ने सड़क पर बांस बल्ली लगाकर घेर दिया और सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों को खड़ी कर दी. सड़क जाम की सूचना पर स्थानीय थाना के अलावा कई थाना की पुलिस पहुंची. लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास चल रहा है लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हैं. आक्रोशित ग्रामीण मौके पर एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं.

पुलिस लोगों को करी समझाने की कोशिश: रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अभय कुमार के साथ कई थाना की पुलिस पहुंची है. सड़क पर आगजनी कर जाम कर रहे लोगों को समझाने की प्रयास में पुलिस जुटी है. स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा वहां के प्रभावशाली लोगों का सहयोग लिया जा रहा है. आक्रोशित ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े हैं.

अपराधियों ने गोली मारकर की थी हत्या: बता दें कि बीती रात महुआवा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बाइक सवार रोहित कुमार और टेम्पू ड्राइवर ललन राय को गोली मार दी. रोहित को सीने में दो गोली लगी. जबकि, ललन के हाथ में गोली लगी. दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों में रोहित को मृत घोषित कर दिया. वहीं ललन का इलाज चल रहा है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मृतक रोहित कुमार लखौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले थे. रोहित महुआवा बॉर्डर के पास आलू प्याज का व्यवसाय करते थे. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी है. इसी घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर रोड जाम किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details