बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Anand Mohan का मोतिहारी में भव्य स्वागत, दोनों बेटे साथ गांधी स्मारक पहुंचकर फूल चढ़ाया - ETV Bahrat News

जेल से रिहा होने के बाद आनंद मोहन पहली बार पूर्वी चंपारण पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी लवली आनंद, बड़ा बेटा व शिवहर विधायक चेतन आनंद और छोटे पुत्र अंशुमान आनंद भी साथ थे. आनंद मोहन का जिले में प्रवेश के बाद जगह-जगह स्वागत किया गया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 26, 2023, 10:33 PM IST

मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पूर्व सांसद आनंद मोहन का भव्य स्वागत हुआ. जेल से 27 अप्रैल को रिहा होने के बाद आनंद मोहन पहली बार पूर्वी चंपारण पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी लवली आनंद, बड़ा बेटा व शिवहर विधायक चेतन आनंद और छोटे पुत्र अंशुमान आनंद भी साथ रहे. आनंद मोहन का जिला में प्रवेश के बाद जगह-जगह स्वागत किया गया. जिला मुख्यालय मोतिहारी पहुंचने के बाद आनंद मोहन ने गांधी स्मारक में पुष्पांजलि की.

ये भी पढ़ें: Anand Mohan करेंगे पटना में नवंबर में बड़ी रैली, बोले- '10 लाख लोग होंगे शामिल'

गांधी संग्राहलय पहुंचे आनंद मोहन: मोतिहारी पहुंचने पर आनंद मोहन अपने समर्थकों के साथ गांधी संग्रहालय पहुंचे. गांधी स्मारक पर आनंद मोहन,लवली आनंद,चेतन आनंद और अंशुमान आनंद समेत अन्य नेताओं ने पुष्प अर्पित कर नमन किया. फिर चरखा पार्क पहुंचे और चरखा पार्क से पताही के लिए निकल गए. गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ शहर के मुख्य सड़क से निकलकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में जगह-जगह लोग माला पहनाकर आनंद मोहन का स्वागत करते दिखे.

रिहाई हो लेकर थम नहीं रहा विवाद: बता दें कि आनंद मोहन को 27 अप्रैल 2023 को जेल से रिहा किया गया था. आनंद मोहन की रिहाई को लेकर बवाल अभी तक थमा नहीं है. उनकी रिहाई को लेकर सरकार पर भी कई तरह के सवाल किये गए. विपक्ष व अन्य लोगों के द्वारा कहा गया कि सरकार ने नियमों में बदलाव करके उन्हें जेल से बाहर निकलवाया है. वहीं दिवंगत डीएम जी कृष्णैया की पत्नी ने आनंद मोहन की रिहाई को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है. इस को लेकर सुनवाई 8 अगस्त को होनी है. इस तरह से आनंद मोहन की रिहाई पूरे बिहार में एक सियासी मुद्दा बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details