बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी नगर निगम चुनाव: लोकतंत्र का दिखा अद्भुत नजारा, कड़ाके की ठंड में देर शाम वोट देते नजर आए मतदाता - etv news

मोतिहारी नगर निगम चुनाव (Motihari Municipal Corporation Elections) में लोकतंत्र का अद्भुत नजारा दिखा. जहां लोगों मे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह से लाइन में खड़े नजर आए. नगर निगम में वार्ड संख्या 32 के वोटिंग के लिए निर्धारित पांच बजे के बाद तक सैकड़ों मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही. पढे़ं पूरी खबर...

मोतिहारी में दिखा लोकतंत्र का अद्भुत नजारा
मोतिहारी में दिखा लोकतंत्र का अद्भुत नजारा

By

Published : Dec 28, 2022, 8:33 PM IST

मोतिहारी:बिहार नगर निकाय चुनाव2022 (Bihar Municipal Election 2022) में लोकतंत्र का एक अदभुत नजारा पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी नगर निगम चुनाव में देखने को (Amazing View Of Democracy In Motihari) मिला. मोतिहारी नगर निगम में वार्ड संख्या 32 के मंजूराहा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में वोटिंग के लिए निर्धारित पांच बजे के बाद तक सैकड़ों मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही. वोटिंग प्रक्रिया जारी रखने के लिए जेनरेटर की बिजली से देर शाम तक सप्लाई होती रही. मतदाताओं का उत्साह पछुआ हवा के कारण, पड़ रही कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी. लोग ठंड में भी वोट देने के लिए कतारों में डटे रहे.

ये भी पढ़ें-नगर निगम चुनाव 2022: पहली बार वोटिंग से हुआ मेयर का चुनाव, पटना मेयर पद पर सबकी नजर

मोतिहारी नगर निगम चुनाव : मिली जानकारी के अनुसार,उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंजूराहा पर वार्ड संख्या 32 का मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां वार्ड सदस्य के अलावा नगर निगम के मेयर और उपमेयर के लिए वोटिंग हो रही थी. वार्ड नंबर 32 के इस मतदान केंद्र पर चार बूथ हैं. जिनका क्रम संख्या 1, 2, 3 और 4 हैं. जिन मतदान केंद्रों पर महिला और पुरुष मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें निर्धारित समय के बाद भी देर शाम तक लगी रही. सभी उत्साहित मतदाता अपने बारी का इंतजार कर रहे थे. ताकि वो वोट दे सकें.

कतार में खड़ी महिलाएं.

मेयर पद के लिए हुआ मतदान :जिला के मोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत के लिए हुए मतदान को लेकर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे का समय निर्धारित किया गया था. निर्धारित समय के समाप्त हो जाने के बाद भी अंधेरा होने के कारण मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारों को देख जिला प्रशासन ने जेनरेटर की व्यवस्था कर बिजली सप्लाई की. ताकि वोटिंग प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल सके. वार्ड नंबर 32 के इस विद्यालय में बने बूथ संख्या 1 पर 984 मतदाता है. जिसमें से शाम छह बजे तक तदाताओं ने अपने वोट का प्रयोग किया.

1665 पदों के मुकाबले 11127 प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव :गौरतलब है किआज बिहार नगर निकाय के आखिरी चरण का मतदान(Voting for Second Phase Of Municipal Election In Bihar) समाप्त हो गया है. हालांकि ठंड के कारण शुरुआती दो-तीन घंटों में मतदान थोड़ा धीमा रहा लेकिन जैसे-जैसे समय आगे बढ़ा, वोटिंग में भी तेजी देखी गई. शाम 5 बजे तक 23 जिलों की 136 नगर निकायों में वोट डाले गए. 17 नगर निगमों में महापौर चुनाव को लेकर बिहार में गहमागहमी है. 11127 उम्मीदवारों की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो गयी. पहले फेज के लिए 18 दिसंबर को मतदान हुआ था. द्वितीय चरण में पदों की कुल संख्या 1665 है जिसमें वार्ड पार्षद पद के लिए 1529 पद, मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद पद के लिए 68-68 पदों पर वोटिंग हुई. जिसके लिये लड़ने वाले अभ्यर्थियों की कुल संख्या 11 हजार 127 है. जिसमें 5154 पुरुष प्रत्याशी और 5973 महिला उम्मीदवार शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details