मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले के 41 पैक्स के खाली पड़े पदों पर 15 फरवरी को होने वाले चुनाव की सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिले में 41 पैक्सों में होने वाले चुनाव को लेकर 208 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान को लेकर सभी मतदान केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में किसी भी तरह के राजनीतिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है.
पढ़े:तेजप्रताप और जगदानंद सिंह के मामले पर बोले मंगल पांडे- ज्यादा दिन तक नहीं चलेगी RJD, होगी टूट
11 पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
पैक्स चुनाव के लिए होने वाले मतदान की तैयारियों की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि जिला के 11 पैक्स में निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हो गया है. मतदान की प्रक्रिया सुबह साढ़े छह बजे से शुरु होगी और साढ़े चार बजे तक चलेगी. उन्होंने बताया की जिला में स्वच्छ, शांतिपूर्ण और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है.
85,807 मतदाता करेंगे मतदान का प्रयोग
डीएम ने बताया कि जिले के 41 पैक्स के रिक्त पदों पर होने वाले चुनाव में कुल 85 हजार 807 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पैक्स चुनाव को लेकर जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. साथ हीं स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति भी हो चुकी है.