मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिला के कोटवा थाना क्षेत्र स्थित दीपउ में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में निजी स्कूल के हॉस्टल के छात्र की मौत के बाद परिजनों ने बवाल काटा (After Death of Student Family Created Ruckus) है. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों के साथ परिजन ने बझिया बाजार स्थित निजी विद्यालय का किया घेराव किया. ग्रामीणों ने स्कूल में जमकर तोड़फोड़ की. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची भोपतपुर ओपी पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम को विद्यालय के अन्य कर्मियों के साथ बंधक बना लिया. ग्रामीणों के हमला में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: मोतिहारी में स्कूल जाते समय शिक्षक को अपराधियों ने मारी गोली
छात्र की मौत के बाद भड़का आक्रोश: बताया जाता है कि मृत छात्र के परिजन ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और विद्यालय के सभी कर्मियों को बंधक बनाकर स्कूल में तोड़फोड़ करने लगे. जिसकी जानकारी मिलने पर भोपतपुर ओपी अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और थानाध्यक्ष समेत पुलिस कर्मियों कै विद्यालय में बंद कर उन्हें भी बंधक बना लिया.