मोतिहारीः उच्च न्यायालय के निर्देश पर अनुमंडलीय न्यायालय पकड़ीदयाल और चकिया स्थानांतरित किए जाने के विरोध में पिछले नौ दिनों से जारी कार्य बहिष्कार के निर्णय को जिला व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने वापस ले लिया है. पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के साथ मोतिहारी बार एसोसिएशन के शिष्टमंडल की हुई साकारात्मक वार्ता के बाद अधिवक्ता काम पर वापस लौट गए हैं.
मोतिहारीः चीफ जस्टिस का मिला आश्वासन, काम पर लौटे व्यवहार न्यायालय के वकील - advocate
पकड़ीदयाल और चकिया अनुमंडल कोर्ट के स्थानान्तरण के विरोध में 29 जनवरी से वकीलों ने खुद को न्यायिक कार्य से अलग कर लिया था. 9 दिन के कार्य बहिष्कार के बाद वकील काम पर लौटे.
चीफ जस्टिस ने दिया है आश्वासन
मोतिहारी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शेष नारायण कुंवर ने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस के साथ अधिवक्ताओं के शिष्टमंडल की सार्थक बातचीत हुई. चीफ जस्टिस ने आश्वासन दिया है कि अधिवक्ताओं के सभी समस्याओं पर गंभीरता पूर्वक विचार कर उसका समाधान किया जाएगा.
29 जनवरी से था कार्य बहिष्कार
दरअसल, मोतिहारी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने पकड़ीदयाल और चकिया अनुमंडल कोर्ट के स्थानान्तरण के विरोध में 29 जनवरी से न्यायिक कार्य से खुद को अलग कर लिया था. जिस कारण मुकदमे के पैरवीकारों को काफी परेशानी हो रही थी. लेकिन उच्च न्यायालक के चीफ जस्टिस के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के निर्णय को वापस लेने से फिर से सिविल कोर्ट में लोगों की चहल-पहल बढ़ने लगी है.