बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: मुखिया पर गोलीबारी की घटना में पुलिस के हाथ अब तक खाली - Banjariya Panchayat

एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गोलीबारी की घटना को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है और छापेमारी चल रही है.

एसपी नवीन चंद्र झा
एसपी नवीन चंद्र झा

By

Published : Jul 4, 2020, 7:27 AM IST

मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया पंचायत के मुखिया छबिला सिंह को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस के अनुसार अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए बीती रात से ही छापेमारी चल रही है. गोली लगने से जख्मी मुखिया की हालत में सुधार हो रहा है. छबिला सिंह का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना को लेकर पुलिस जख्मी के होश में आने का इंतेजार कर रही है. ताकि उनका बयान लिया जा सके.

अस्पताल में मौजूद लोग

अपराधियों की हो चुकी है पहचान-एसपी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि बुधवार के शाम में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. अपराधियों की पहचान के बाद छापेमारी जारी है. लेकिन अभी सफलता नहीं मिल सकी है. एसपी नवीन चंद्र झा ने घटना के कारणों को स्पष्ट रूप से नहीं बताया. लेकिन मुखिया को गोली मारे जाने की घटना के बाद गैंगवार की आशंका को उन्होंने खारिज कर दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंःपटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: पंजाब नेशनल बैंक लूट के 5 आरोपी गिरफ्तार, 35 लाख 25 हजार रुपये बरामद

रेलवे रैक प्वाईंट पर हुई थी गोलीबारी
बता दें कि बुधवार की शाम बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने बंजरिया गांव के मुखिया छबिला सिंह को गोली मार दी थी. गोली लगने से मुखिया छबिला सिंह घटनास्थल पर ही गिर पड़े थे. जिन्हें स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना रेलवे रैक प्वाईंट के पास की है. जहां एक पान के दुकान पर छबिला सिंह खड़े थे. तभी बाइकसवार अपराधी छबिला सिंह पर फायरिंग करके फरार हो गए. मामले की जांच चल रही है.

अस्पताल में मुखिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details