मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया पंचायत के मुखिया छबिला सिंह को गोली मारे जाने के मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं. पुलिस के अनुसार अपराधियों की पहचान कर ली गई है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए बीती रात से ही छापेमारी चल रही है. गोली लगने से जख्मी मुखिया की हालत में सुधार हो रहा है. छबिला सिंह का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. घटना को लेकर पुलिस जख्मी के होश में आने का इंतेजार कर रही है. ताकि उनका बयान लिया जा सके.
अपराधियों की हो चुकी है पहचान-एसपी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि बुधवार के शाम में हुई गोलीबारी की घटना को लेकर सदर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है. अपराधियों की पहचान के बाद छापेमारी जारी है. लेकिन अभी सफलता नहीं मिल सकी है. एसपी नवीन चंद्र झा ने घटना के कारणों को स्पष्ट रूप से नहीं बताया. लेकिन मुखिया को गोली मारे जाने की घटना के बाद गैंगवार की आशंका को उन्होंने खारिज कर दिया.