मोतिहारी: जिले में आए दिन आगजनीकी घटना हो रही है. ताजा मामला जिला के रामगढ़वा थाना क्षेत्र स्थित गुरहनवा गांव की है. जहां अचानक लगी आग में नौ घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जल गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें -मोतिहारी: आगलगी की घटना में 10 घर जलकर हुआ राख,लाखों की सम्पत्ति जली
चूल्हे की चिंगारी से लगी आग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रामगढ़वा के गुरहनवा गांव में एक महिला ने खाना बनाने के बाद चूल्हे की आग को बिना बुझाए छोड़ दिया. इसी क्रम में चूल्हे की आग की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई और देखते ही देखते विकराल रुप पकड़ लिया. जिसके कारण 9 घर जलकर राख हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की काफी मशक्कत की, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके.
यह भी पढ़ें -मोतिहारी: अगलगी की घटना में 15 घर राख, 2 साल की बच्ची की आग में झुलसने से हुई मौत
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू
आग लगने की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. अगलगी की घटना में कपड़ा, अनाज, बर्तन, जेवरात समेत लगभग 10 लाख की सम्पत्ति के नुकसान का अनुमान है.