बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में कोरोना के 8 नए मरीज, संक्रिमतों की संख्या 8310

मोतिहारी में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने लगे हैं. जिले में शुक्रवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

corona virus patients
corona virus patients

By

Published : Apr 3, 2021, 8:23 AM IST

मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा है. जिले में शुक्रवार को आठ नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. नए संक्रमितों में मोतिहारी सदर के पांच मरीज है. वहीं सुगौली, तुरकौलिया और रक्सौल के एक-एक संक्रमित शामिल हैं.

सिविल सर्जन अखिलेश्वर प्रसाद ने बताया कि नए मिले मरीजों के कन्टेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. साथ हीं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल की जांच की प्रक्रिया भी चल रही है. उन्होंने बताया कि नए मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:नीतीश के विधायक ने कहा- 'मुख्यमंत्री जी आपकी पुलिस दारू पीती है...क्या कारण है कि आप ध्यान नहीं दे रहे'

एक्टिव मरीजों की संख्या 34
जिले में शुक्रवार को 8 नए मरीजों के मिलने के साथ ही संक्रमितों का कुल आंकड़ा 8310 हो गया है. एक्टिव संक्रमितों की संख्या 34 हो गई है. वहीं, 8239 संक्रमित पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

शुक्रवार को जिले में 2400 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ. जिले में अभी तक 11 लाख एक हजार 266 संदिग्ध मरीजों की जांच की जा चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details