मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला की छतौनी पुलिस ने मादक पदार्थों के पांच तस्कर को लगभग एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार (5 Smugglers Arrested In Motihari) किया है. बरामद ब्राउन शुगर का वजन लगभग 900 ग्राम है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. एसपी डॉ कुमार आशीष ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान शिवाय होटल के समीप तस्करों की गिरफ्तारी हुई है.
यह भी पढ़ें:बैरियर तोड़कर भागने की कोशिश कर रहा था ट्रक चालक, लोगों की मदद से पुलिस ने गौ तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने खदेड़कर तस्करों को पकड़ा:एसपी ने बताया कि ब्राउन शुगर की तस्करी की गुप्त सूचना मिलते हीसदर डीएसपी के नेतृत्व में छतौनी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार युवक पुलिस चेकिंग देखकर भागने लगे. ऐसे में पुलिस ने उनको खदेड़ना शुरू किया और घेरकर पकड़ लिया. बाइक की तलाशी ली गयी तो डिक्की से 900 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया गया. जांच में ब्राउन शुगर होने की पुष्टि हो गयी. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों का आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.