पूर्वी चंपारण (मोतिहारी):जिला में पिछले दो दिनों से कोरोना (Corona) के दूसरी लहर से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है. जिले में मंगलवार को कोरोना के 43 नए संक्रमित मरीज (infected patients) मिले हैं. वहीं मंगलवार कोविडकेयर सेंटर में इलाज के लिए भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें -बिहार सरकार का बड़ा फैसला, 15 जून तक सभी डॉक्टरों और मेडिकल स्टॉफ की छुट्टियां रद्द
अप्रैल माह से 8351 मरीज हुए हैं स्वस्थ
मंगलवार को होम आइसोलेशन में रहने वाले 109 मरीज और आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संक्रमित सहित 110 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है. जिले में अप्रैल से अभी तक 9493 संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसमें 8351 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए है.
यह भी पढ़ें -IGIMS: 7 मरीज की मौत, एक को था ब्लैक फंगस
534 एक्टिव कोरोना मरीज
जिले में तत्काल 106 संक्रमित मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 386 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 14 मरीज को रेफर किया गया है. जिले में फिलहाल 534 एक्टिव मरीज हैं. जिला में इस साल मार्च से लेकर अब तक कोरोना संक्रमण से 262 मरीजों की मौत हो चुकी है.