मोतिहारी:पूर्वी चंपारण जिले में तेज रफ्तार ने तीन जिंदगियां छीन ली. घटना कोटवा थाना क्षेत्र में NH-28 पर बंगरा चौक के पास की है जहां ट्रक ने एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये.
सभी घायलों को इलाज को लिये एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. इनकी हालत काफी नाजुक है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित मछहां गांव के रहने वाले भोला साह अपनी ट्रैक्टर पर बांस लादकर गोपालगंज ले जा रहे थे. तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. बता दें कि ट्रैक्टर पर पश्चिमी चंपारण जिले के ठकराहां थाना क्षेत्र के रहने वाले सदन कुमार भी थे.
हादसे में 3 लोगों की मौत, 4 घायल
टक्कर के बाद बांस का पिछला हिस्सा ट्रक का शीशा तोड़ते हुए घुस गया जिसमें दबकर ट्रक चालक की मौत हो गई. साथ हीं ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति की भी स्टेयरिंग में दबकर मौत हो गई. ट्रैक्टर पर बैठे सदन कुमार को भी इस दुर्घटना में जान गंवानी पड़ी. जबकि ट्रक सवार अन्य चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
ट्रक और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर मृत ट्रक चालक की शिनाख्त नहीं
घटना के बाद आसपास लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. काफी मशक्कत के बाद ट्रक और ट्रैक्टर चालक का शव बाहर निकाला गया. हालांकि मृत ट्रक चालक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि ट्रक पर मृत जानवर का चमड़ा लदा था और वह फारबिसगंज से कानपुर जा रहा था.