बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी: लूट की योजना बना रहे 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार - CSP संचालक को लूटने की योजना बना रहे 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बना रहे 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 2 कारतूस, 2 चोरी की मोटरसाइकिल और 3 मोबाइल बरामद किए हैं.

east champaran
CSP संचालक को लूटने की योजना बना रहे 3 अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

By

Published : Jan 17, 2021, 7:08 PM IST

मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बनाते 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो चोरी की बाइक और 3 मोबाइल बरामद किए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक बैंक से 1.25 लाख रुपये निकाल कर अपने केंद्र पर स्कूटी से लौट रहा था. जिसको लुटने के इरादे से अपराधी मधुबनी घाट में इकट्ठा हुए थे. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में एक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. जबकि, 2 अन्य मोतिहारी के पिपराकोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. अपराधियों ने पूछताछ में कई लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

देखें रिपोर्ट.

नक्सली संगठन से जुड़ा है एक अपराधी
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि सीएसपी संचालक को लूटने की योजना बनाते गिरफ्तार अपराधियों में एक मुजफ्फरपुर के साहेबगंज का रहने वाला साहेब सहनी है. जो नक्सली संगठन से भी जुड़ा हुआ है. साहेब सहनी हत्या और बैंक लूट समेत कई आपराधिक मामलों में आरोपी हैं. एसपी के अनुसार गिरफ्तार 2 अन्य अपराधियों में पिपराकोठी थाना क्षेत्र का रहने वाला रामपुकार सहनी और संतोष कुमार सहनी है.

चिकित्सक से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
वहीं, पिपराकोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले डॉ. दिवाकर गिरी को फोन करके 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने वाले अपराधी को पुलिस ने दबोच लिया है. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गिरफ्तार अरविंद कुमार उर्फ रॉबिन रघुनाथपुर का रहने वाला है. गिरफ्तार अरविंद के पास से पुलिस ने रंगदारी मांगने में प्रयुक्त किए गए सिम को भी बरामद कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details