पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिले में कोरोना का कहरजारी है. शुक्रवार को जिले में 2137 संदिग्ध लोगों का जांच किया गया. जिसमें से 208 नए संक्रमितमरीज मिले हैं. जबकि होम आइसोलेशन में रह रहे 171 और आइसोलेशन वार्ड के भर्ती दो संक्रमित सहित 173 मरीज पूरी तरह से ठीक हो गए है. जिले में अप्रैल माह में अभी तक 3936 संक्रमित मिले हैं. जिसमें 1301 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं.
इसे भी पढ़े: गया: ऑक्सीजन प्लांट में मजदूर दिन-रात कर रहे काम, रोजेदार 5 मिनट में कर लेते हैं इफ्तार
मोतिहारी में मिले 118 संक्रमित मरीज
मोतिहारी शहर लगातार कोरोना का हॉट स्पॉट बनाहुआ है. शुक्रवार को मोतिहारी में 118 संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं ट्रेन से विभिन्न स्टेशनों पर उतरे 20 यात्रियों की जांच में एक संक्रमित मिला हैं. शुक्रवार को मोतिहारी में 69, शरण नर्सिंग होम मोतिहारी में 49, डंकन हॉस्पीटल रक्सौल में 15, बनकटवा में 11, एसआरपी हॉस्पीटल रक्सौल में नौ, सुगौली व पताही में छह-छह, तुरकौलिया में पांच, पीपराकोठी, रहमानिया नर्सिंग होम, अरेराज, पहाड़पुर, ढाका, कोटवा, बंजरिया व चिरैया में तीन-तीन, फेनहारा, मेहसी, मधुबन व हरसिद्धि में दो-दो तथा रक्सौल, केसरिया व संग्रामपुर में एक-एक संक्रमित मरीज मिले हैं.
इसे भी पढ़े:कोरोना गाइडलाइनः रात तक गुलजार रहने वाले मार्केट में सन्नाटा, दुकानदारों में मायूसी
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 2545
जिले में शुक्रवार को कोरोना के 208 नए मरीजों के मिलने के साथ हीं एक्टिव मरीजों की संख्या 2545 हो गई है. जिसमें 161 मरीज आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं और 2367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जबकि 17 गंभीर मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया गया है.