मोतिहारी: जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों में शुक्रवार को एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई. एएनएम की पदस्थापना लॉटरी सिस्टम के आधार पर की गई है. साथ ही पदस्थापना से संबंधित पत्र भी सभी एएनएम को हाथों हाथ सौंप दिए गए हैं.
मोतिहारी: PHC और CHC में 168 एएनएम की पोस्टिंग, लॉटरी सिस्टम से हुई प्रक्रिया - 168 ANM postings in PHC and CHC
काउंसलिंग के बाद सभी एएनएम की पदस्थापना लॉटरी सिस्टम से विभिन्न सीएचसी, पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्र में की गई.
168 एएनएम को किया गया नियुक्त
दरअसल, पूर्व में कॉन्ट्रेक्ट पर स्वास्थ्य विभाग में बहाल सभी एएनएम को बिहार कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से स्थायी रुप से नियुक्त किया गया है. सभी एएनएम को विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया गया है. इनमें से 168 एएनएम को पूर्वी चंपारण में प्रतिनियुक्त किया गया है. जिनकी पिछले दिनो काउंसलिंग भी की गई थी. काउंसलिंग के बाद सभी एएनएम की पदस्थापना लॉटरी सिस्टम से विभिन्न सीएचसी, पीएचसी और स्वास्थ्य उपकेंद्र में की गई है.
अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में की गई पदस्थापना
जिले में कुल 6 रेफरल अस्पताल, 27 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 56 स्वास्थ्य केंद्र और 455 अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र हैं. लेकिन अधिकांश एएनएम की पदस्थापना अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में की गई है.