रांची/मोतिहारी: रांची-टाटा मार्ग बुंडू ऐदलहातु के पास बिल्ली को बचाने के चलते एक बस पलट गई. जिसमें एक दर्जन के करीब मजदूर घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय बुंडू पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. सभी घायलों का इलाज बुंडू अनुमंडल के अस्पताल में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार बस में लगभग 40 मजदूर सवार थे. सभी मजदूर बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले थे. जो कि काम की तलाश में विजयवाड़ा जा रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.