पूर्वी चंपारण (मोतिहारी): जिला में मंगलवार को कई थाना क्षेत्रों में हुए आगलगी की घटना में कई घर जलकर खाक हो गए. ताजा मामला मोतिहारी सदर प्रखंड के पश्चिमी ढेकहां पंचायत के बाला टोला की है. जहां बिजली का तार टूट कर गिरने से दस घर जल कर राख हो गए. इस आगलगीकी घटना में लाखों की संपत्ति जल गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों की सहयोग से आग पर काबू पाया.
यह भी पढ़ें -सारण: अमनौर में असामाजिक तत्वों ने दालान में लगाई आग, लाखों का सामान राख
बिजली के तार टूटने से लगी आग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाला टोला में दोपहर में अचानक बिजली का तार टूटकर गिरने के कारण एक झोपड़ी में आगलगी. इस आगजनी के घटना में देखते ही देखते 10 घर में आग फैल गई. स्थानीय ग्रामीण आग को बुझाने की असफल कोशिश कर रहे थे. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया.
यह भी पढ़ें -बेगूसराय: बिजली की चिंगारी से घर मे लगी आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख
आग पर काबू पाया गया
वहीं, ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने के बाद स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से आग को फैलने से रोकने में सफलता मिली और आग पर काबू पाया जा सका. आगलगी की घटना में हरेंद्र राम, शंभू राम, वीरेंद्र राम, सोमारी देवी, सुरेश राम, उमेश राम, योगेंद्र राम, नागा राम, कमल राम और मिठू राम के घर जलकर राख हो गए हैं.